उन्नाव की युवती को महराजगंज के युवक से फेसबुक पर पनपा प्यार,इश्क चढा परवान तो प्रेमिका पहुंची प्रेमी के गांव,जहर खाने की जिद पर हुआ विवाह
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और प्यार जाति धर्म व धन जायदाद नहीं देखता है। ऐसा ही कुछ जनपद के पनियरा क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला जब सोशल मिडिया पर पनपे प्यार को पाने के लिए युवती उन्नाव से महराजगंज पहुंच गयी।युवक के परिजन शादी के लिए तैयार नही हुए लेकिन प्यार की सनक के आगे परिजन विवश हो गये।काफी उठापटख के बाद आखिरकार परिजन प्यार के आगे झुक गये और दोनो ने शादी रचा ली।पनियरा नगर पंचायत में स्थित एक युवक व उन्नाव जनपद की एक युवती से सोशल मीडिया के जरिये जान पहचान हुई और धीरे धीरे दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी। वहीं एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते करते दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और प्यार करने लगे। बातचीत करने के दौरान जब दोनों का प्यार परवान चढ़ गया तो लड़की प्रेमी से उसके घर आने की जिद करने लगी।वहीं प्रेमी भी अपने परिवार के लोगों को प्रेमिका से शादी के लिए मनाने में लगा रहा लेकिन प्रेमी के घर वाले तैयार नहीं हो रहे थे। आखिरकार प्रेमिका भी उन्नाव से अपने प्रेमी के घर नगर पंचायत पनियरा आने के लिए निकल गई। वही जब वह रास्ते में ही थी तो उसने अपने प्रेमी को घर से उसके पास आने की बात बताई। फ़िर प्रेमी भी उसे लेने गोरखपुर चला गया और प्रेमिका को लेकर घर आ गया। उनकी इस हरकत से परिजन अवाक रह गये। वही प्रेमी अपने घरवालों से उसकी प्रेमिका के साथ शादी नहीं करने पर जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा तो आखिर में परिजन मान आये और नगर पंचायत में रहसू गुरु मंदिर में मंगलवार की शाम को दोनों की शादी कर दी। शादी की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है और शादी देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल